
रुड़की के व्यापारियों ने अध्यक्ष अजय गुप्ता के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित कर भाजपा मेयर प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल का समर्थन करने का फैसला किया है। इस बैठक में व्यापारियों ने अनीता देवी अग्रवाल की जीत के लिए अपना समर्थन देने का संकल्प लिया ।
व्यापारियों ने अनीता देवी अग्रवाल की प्रतिबद्धता और उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर रामगोपाल कंसल ने कहा कि अनीता देवी अग्रवाल ने हमेशा व्यापारिक समुदाय के हितों को ध्यान में रखते हुए काम किया है ।

प्रसिद्ध व्यापारी नवीन गुलाटी ने कहा इस समर्थन से अनीता देवी अग्रवाल के चुनाव अभियान को मजबूती मिलेगी और रुड़की के व्यापारिक समुदाय के बीच उनकी लोकप्रियता बढ़ेगी। ललित मोहन अग्रवाल ने अनीता देवी अग्रवाल की ओर से व्यापारियों के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वह रुड़की के विकास के लिए काम करना जारी रखेंगी ।
धीर सिंह ने व्यापारियों की ओर से अनीता देवी अग्रवाल को आश्वासन दिया कि वे उनके चुनाव अभियान में पूरी तरह से सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि अनीता देवी अग्रवाल की जीत से रुड़की के व्यापारिक समुदाय को फायदा होगा और शहर का विकास होगा ।

इस समर्थन के साथ, अनीता देवी अग्रवाल के चुनाव अभियान को एक नई दिशा मिलेगी और वे रुड़की के विकास के लिए काम करने के लिए और भी प्रतिबद्ध होंगी।
बैठक की अध्यक्षता कृष्ण दत्त धीमान ने की

इस अवसर पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, चुनाव प्रभारी रवि मोहन अग्रवाल, आदेश सैनी ,अरविंद गौतम ,दिनेश कौशिक,,सरदार सुरजीत सिंह , सौरभ सिंघल , भारत कपूर, चंद्र प्रकाश बाटा,अमित अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, कृष्ण दत्त धीमान, वेद टेक वल्लभ, सरदारहरमीत सिंह दुआ आदि व्यापारी गण उपस्थित रहे