![](https://i0.wp.com/samarthbharatnews.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240922-WA0197.jpg?fit=1259%2C824&ssl=1)
विगत 22 फरवरी को रामनगर कचहरी के सामने गली नंबर 4 में श्री राजेंद्र कुमार जैन जी के प्रतिष्ठान संचित इंटरप्राइजेज में जो आग लगी थी उसके विषय में जो एप्लीकेशन एसडीएम रुड़की के यहां दी गई थी उस पर कार्यवाही ना होने के उपलक्ष पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री अरविंद कश्यप एवं महामंत्री श्री कमल चावला जी ने मामले को संज्ञान में लिया एवं श्री राजेंद्र कुमार जैन जी को जल्द से जल्द कार्रवाई होने एवं व्यापार मंडल की ओर से उचित आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया।