Latest Update

भाजपा महिला मोर्चा द्वारा प्रबुद्ध महिला सम्मेलन आयोजित किया गया,

मोदी जी के जन्मदिन को भाजपा सेवा पखवाड़े के रूप में मना रही है इसी क्रम में रुड़की स्थित एक होटल में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा प्रबुद्ध महिला सम्मेलन आयोजित किया गया, कार्यक्रम की संयोजिका प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सावित्री मंगला व सह संयोजक मात् मंडल सेवा भारती की जिला महामंत्री एवं पंजाबी सभा की महानगर महिला अध्यक्षा श्रीमती पूजा नंदा जी रही, कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती मनीषा बत्रा , मुख्य वक्ता श्रीमती मधुरिका , मनीषा सिंगल जी, जिला अध्यक्ष रीता चमोली रही, इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रीता चमोली ने कहा कि भाजपा में महिलाओं को सम्मान मिला है इस अवसर पर श्रीमती पूजा नंदा ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं का सर्वाधिक सम्मान किया है और इसी क्रम में उन्होंने एक महिला को ही राष्ट्रपति बनाया है सावित्री मंगला जी ने भाजपा पंचायत चुनाव में पूर्ण बहुमत से आगे आएगी

में महिला मोर्चा रुड़की द्वारा सब बहनों ने सहभागिता दी प्रतिभा चौहान मन्नू रावत, गीता कार्की ,हेमा , रीमा बंसल किरण आहूजा, किरण ग्रोवर,शिवलिका मित्तल, निशा अनुकूल ठाकुर,अंशु, सुनीता गोस्वामी ,सुमन महेश्वरी, नमिता संगीता गोयल, कोमल सरिता आशा धस्माना, पुष्पा बढ़ाकोपी, मंजू रावत, दमयंती ,ममता राणा, पूनम सिंह, प्रिया,पारुल, आदि उपस्थित रहे श्रीमती पूजा नंदा ने कार्यक्रम में आने के लिए सभी बहनों का आभार प्रकट किया

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज