Latest Update

दिनाँक 02-07-2022 दिन शनिवार को भी पंचशील काली मंदिर, बाया नहर किनारा, सिविल लाइन, रुड़की में सुंदरकांड पाठ एवम भंडारे का अनुष्ठान किया जा रहा है।

*कार्यक्रम सूचना*

*सभी धर्मप्रेमी सज्जनो को यह जानकर अत्यंत हर्ष होगा कि प्रत्येक सप्ताह की भांति दिनाँक 02-07-2022 दिन शनिवार को भी पंचशील काली मंदिर, बाया नहर किनारा, सिविल लाइन, रुड़की में सुंदरकांड पाठ एवम भंडारे का अनुष्ठान किया जा रहा है।इस शनिवार का सुंदरकांड का पाठ एवम भंडारा श्रीमति राजेश सिंह जी,पुत्र श्री पुलकित सिंह पुत्री स्मृति सिंह व दामाद श्री सनी मालिक निवासी 105/4 मकतुलपुरी ,रूडकी के शुभसंकल्प व सौजन्य से माता महाकाली के चरणों में निम्न कार्यक्रमानुसार आयोजित होगा-

—सायं 5:00 से 7:30 बजे तक सुंदर कांड पाठ ।

—-शायम 7:30 से भंडारा प्रसाद प्रभु इच्छा तक।

भगवान आशुतोष शंकर,माता महाकाली,संकट मोचक हनुमान बजरंग बली इस इस परिवार पर अपनी कृपा दृष्टि सदैव बनाये रखे तथा सपरिवार सुख एवं समृद्धि प्रदान करे।

*सुंदरकांड का पाठ रूडकी के विख्यात भजन गायक प्रान्त सत्संग प्रमुख श्री राजेन्द्र सैनी एवम साथियो के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।*

 *उपरोक्त कार्यक्रम में सभी धर्मप्रेमी, सपरिवार सादर आमंत्रित है। अधिक से अधिक संख्या मे सम्मलित होकर पूण्य लाभ अर्जित करें व प्रसाद ग्रहण कर माता का आशीर्वाद प्राप्त करें।*

( अगले किसी शनिवार का सुंदरकांड व भंडारा जो भक्तजन कराने के इच्छुक हो पंडित जी संपर्क कर बुक करवा लें)

निवेदक:

*पंचशील काली मंदिर समिति, रुड़की*

*आचार्य*

*पंडित ओम जी वैदिक*

 *मो. नम्बर* 9412904343,

9758620055

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज