विज्ञप्ति-भाजपा नेता एडवोकेट के नेतृत्व में तहसील कैम्प कार्यलय पर देश की 10 मई 1857 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम क्रांति में शहीद हुए शहीदो को व नगर निगम सीमा सुनहरा स्थित वट वृक्ष पर भारत माता की आज़ादी दिलाने वाले अमर शहीदों के शहीदी दिवस पर देश के शहीदो को श्रध्जंलि दी गई व आर्य समाज नन्द विहार रूड़की प्रधान आर्य हरपाल सिंह सैनी व उप प्रधान प्रवेश धीमान व समस्त पदाधिकारी द्वारा वट वृक्ष शहीदी स्थल पर विधिवत हवन यज्ञ व पूजा अर्चना में सहभागिता कर वट वृक्ष पर शहीद हुए शहीदो को श्रदांजलि सुमन अर्पित किए एव सहीदो को श्रद्धांजलि देते हुए एकत्र राष्ट्रभक्तो ने भारत माता की जयकारे व देश के शहीद अमर रहे व वंदेमातरम के नारे लगाए और शपथ ली कि हमसब देश की आजादी की खातिर बलिदान देने वाले शहीदों की भांति हमेशा भारत माता की सुरक्षा करते हुए देश के प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी जो सहीदो का सम्मान कर रहे उनके मंसूबों को मज़बूती प्रदान करेगे इस अवसर परपूर्व उपाध्यक्ष एडवोकेट्स एशोसिएशन सुनींल गोयल,सुबोध कुमार शर्मा संगठन मंत्री राष्ट्र सन्मान संघ,पंकज जैन,एड अभिनव,संदीप यादव,सचिन गोंड़वाल,मुशर्रफ,अवनीश त्यागी मोदी,समाजसेवी अनुज आत्र्येय, अमित कपूर,बृजेश सैनी, आकाश, नरेश कुमार नागियांन,सुमित बिरला,राजेश वर्मा,विमल कुमार, हॉकर शर्मा,सोनू गुज्जर आदि मौजूद रहे।