आज मोहल्ला सत्ती-सोत इंदिरा पार्क पानी की टंकी रुड़की। जिससे हजारों लोगों को सुबह-शाम पीने का पानी मिलता है। वही पानी की टंकी का पिछले 8 दिनों से मुख्य पाइप लीकेज हो रही है। और हजारों लीटर पानी सड़कों नालियों में बह रहा है। जिसकी सूचना मोहम्मद मुबशशीर द्वारा कई दिन पहले जल संस्थान को की गई थी। लेकिन अभी तक के पानी की समस्या का समाधान नहीं हो सका।सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। और ना ही उसकी फिलहाल कोई टेंपरेरी रोक की गई। लोगों को मिलने वाला पानी नालियों में बह रहा है । एक तरफ को कहा जाता है की जल ही जीवन है और वही जल आज नालियों में बह रहा है। कई दिनों से क्षेत्र वासियों पानी के लीकेज होने के कारण परेशान होकर आज क्षेत्रवासियों ने मोहम्मद मुबशशीर एडवोकेट के नेतृत्व में एकत्रित होकर जल संस्थान के विरुद्ध इंदिरा पार्क पानी की टंकी के नीचे खड़े होकर। धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया ।और जल्द ही इस समस्या का समाधान करने के लिए चेतावनी दी अगर जल्दी इस समस्या का समाधान नहीं किया गया। तो सभी क्षेत्रवासी इकट्ठा होकर जल संस्थान कार्यालय पर धरना देने को मजबूर हो जाएंगे। जिसकी जिम्मेदार जल स्वयं संस्थान होगी। इंo मोहम्मद मुबशशीर ने बताया कि उन्होंने पिछले सप्ताह जल संस्थान के संबंधित अधिकारियों को किसकी सूचना देकर अवगत कराया था। और कहा था जब तक इसका प्रॉपर समाधान ना हो तब तक इस समस्या का टेंपरेरी समाधान करने के लिए उचित उपाय करें। ताकि पानी की वेस्टेज ना हो और क्षेत्र वासियों को पानी की कमी से होने वाली समस्या परेशानी का सामना न करना पड़े।इस मौके पर इंजीनियर मोहम्मद मुबशशीर एडवोकेट के स्थानीय निवासी मोहम्मद मेहताब, हाजी मोहम्मद याकूब, मुजीबुर रहमान, हबीब अहमद, नफीस सैफी, मोहम्मद अकबर, फुरकान अहमद,गुड्डू, नसीम पान वाले, फैजान, आरशान अली, मोहम्मद समद, जुनैद मिर्जा, मास अहमद, फ़राज़, नजीर अहमद, मुजीब खान, महबूब, आरिफ खान ,सुहेल, रजाक मिर्जा, वसीम मिर्जा, रहान खान, मोo दानिश, अजमल आदि लोग उपस्थित रहे।