रूड़की। विधायक प्रदीप बत्रा के जन्म दिवस पर आज रक्तदान शिविर उनके कैनाल रोड स्थित सेवा केंद्र में आयोजित किया गया । विधायक के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। इस वर्ष भी 54 वे जन्मदिवस पर का आयोजन किया। गया जिसमें काफी युवाओं रक्तदान कर विधायक के जन्म दिवस की खुशियां मनाई एवं किसी जरूरतमंद के लिए रक्तदान भी किया । इस अवसर पर विधायक के द्वारा सभी रक्तदाता को पुष्प गुच्छ वह स्मृति चिन्ह देखकर उनका सम्मान किया गया और खुद भी प्रत्येक वर्ष की बात ही इस वर्ष अपने जन्मदिन पर रक्तदान किया । रक्तदान करने के दौरान विधायक ने बोला। इस जीवन में जितने भी सेवा के कार्य हो सकते हैं। मैं करने का प्रयास करता हूं और मेरे साथ आज यह युवा रक्तदान कर रहे हैं। जिनमें महिलाओं ने भी रक्तदान किया है मैं उन सभी का हृदय के गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं। जिन्होंने मेरे जन्म दिवस पर मेरे कैम्प कार्यालय पर आकर रक्तदान किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति , युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौरव कौशिक ,महामंत्री जिला प्रवीण सिंधु ,महामंत्री अरविंद गौतम, मंडल अध्यक्ष संजय त्यागी , मंडल अध्यक्ष पश्चिमी संजीव तोमर , महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रतिभा चौहान , सावित्री मंगला ,संजय ठाकुर, नवीन जैन ,पंकज नंदा, भारत कपूर ,नवीन गुलाटी, विकास पाल ,सौरभ सिंगल, सामाजिक संस्था समर्पण के महामंत्री प्रदीप गोयल अरुण कोहली सन्नी अरोड़ा , मेंहदी सैनी, संदीप यादव, एवं उनकी टीम ने भी विधायक को स्मृति चिन्ह एवम शाल उड़ाकर जन्म दिवस की बधाई दी साथ में ही अनेक लोगों ने विधायक को जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी और रक्त वीरों का मान सम्मान बढ़ाया रक्त दान शिवर में 54 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ जो उप राज्य चिकित्सालय ब्लड बैंक रुड़की को दिया गया। सुधांशु बिष्ट ,अंकित, चंद्रकांत शर्मा, दीपक अरोड़ा, मनोज गोयल ,मंडल अध्यक्ष संजय त्यागी, मोनू कुमार ,अनीस अहमद ,राहुल चांदना, निशांत राना, सूरज गुप्ता, मयंक मेहंदीरता ,आदित्य ,सचिन मित्तल, सरदार दलजीत सिंह, अंकित कालरा ,सुमित कश्यप अरुण, प्रशांत राणा ,सौरभ मदान, रेणु पूरी ,तुलसी पियूष चांदना, विशाल गिरी, सतेंद्र राणा, सरादर सतवीर सिंह ,राजू पाठक, कुलदीप !आदी ने रक्तदान शिविर में रक्तदान किया ! रक्तदान शिविर की जिम्मेदारी समर्पण संस्था अध्यक्ष नरेश यादव ब्लड बैंक प्रभारी रजत सैनी व उनकी टीम के अमित पाटिल विक्रांत बर्मन द्वारा संभाली गई।