Latest Update

11-06-2022 दिन शनिवार को पंचशील काली मंदिर, बाया नहर किनारा(निकट लोहे का पुल) सिविल लाइन, रुड़की में सुंदरकांड पाठ एवम भंडारा का आयोजन किया जा रहा है।

*कार्यक्रम सूचना*

*सभी धर्मप्रेमी सज्जनो को यह जानकर अत्यंत हर्ष होगा कि दिनाँक 11-06-2022 दिन शनिवार को पंचशील काली मंदिर, बाया नहर किनारा(निकट लोहे का पुल) सिविल लाइन, रुड़की में सुंदरकांड पाठ एवम भंडारा का आयोजन किया जा रहा है।

यह सुंदरकांड एवम भंडारा “अमन सीमेंट स्टोर” माही पैलेस के सामने आदर्श नगर ,रूडकी के स्वामी-

 श्रीमान त्रिभुअन सैनी एवं धर्म पत्नी श्रीमती दीपा सैनी पुत्र अमन व विवेक सैनी निवासी (माही पैलेस के सामने) आदर्श नगर ,रूडकी के शुभसंकल्प व सौजन्य से माता महाकाली के चरणों में निम्न कार्यक्रमानुसार आयोजित होगा-

—सायं 5:00 से 7:30 बजे तक सुंदर कांड पाठ ।

—-शायम 7:30 से भंडारा प्रसाद प्रभु इच्छा तक।

भगवान आशुतोष शंकर,माता महाकाली,संकट मोचक हनुमान बजरंग बली इस परिवार पर अपनी कृपा दृष्टि सदैव बनाये रखे तथा सपरिवार सुख एवं समृद्धि प्रदान करे।

*सुंदरकांड का पाठ रूडकी के विख्यात भजन गायक प्रान्त सत्संग प्रमुख श्री राजेन्द्र सैनी एवम साथियो के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।*

 *उपरोक्त कार्यक्रम में सभी धर्मप्रेमी, सपरिवार सादर आमंत्रित है। अधिक से अधिक संख्या मे सम्मलित होकर पूण्य लाभ अर्जित करें व प्रसाद ग्रहण कर माता का आशीर्वाद प्राप्त करें।*

निवेदक:

*पंचशील काली मंदिर समिति, रुड़की*

*आचार्य*

*पंडित ओम जी वैदिक*

 *मो. नम्बर* 9412904343

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज