
सभी प्रदेशवासियों को नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! इस नए साल में आप सभी के जीवन में खुशियाँ, समृद्धि, और स्वास्थ्य का संपूर्ण सामर्थ्य हो। यह साल आपके लिए नए आरंभों और सफलताओं का प्रारंभ हो।
नए वर्ष में हम सभी मिलकर समृद्धि और सामरिक समर्थन में एकदिवसीय और समृद्धि की ओर बढ़ें। साथ ही, सामूहिक सहयोग और सद्भावना के साथ हम अपने समाज को और भी मजबूत बना सकते हैं।

नए साल में सभी को सुरक्षा, स्वस्थता, और खुशियों से भरा जीवन मिले। आप सभी के परिवार और मित्रों के साथ यह साल अनुपम अनुभवों से भरा हो।

शुभ नववर्ष!……. श्री सेठपाल सिंह

( प्रदेश अध्यक्ष) उत्तराखंड RPI आठवाले
