
रुड़की।नगर निगम सभागृह में निगम अधिकारियों,सफाई नायकों एवं सफाई कर्मियों के साथ हुई बैठक में नगर की सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने,डेंगू से निबटने के लिए स्प्रे का कार्य तथा नालों की सफाई को लेकर मेयर गौरव गोयल ने दिशा-निर्देश दिए गए।उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु को देखते हुए नगर के सभी नालों की सफाई के लिए नाला गैंग लगाकर नालों की बेहतर सफाई का कार्य शुरू करा दिया जाएगा,जिससे कि बरसात के पानी की निकासी सही ढंग से हो सके और नगरवासियों को जलभराव की समस्या का सामना ना करना पड़े,वहीं नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड एवं प्रत्येक घर तक डेंगू की दवाई का छिड़काव का कार्य कराया जाना है,
जिससे कि डेंगू की रोकथाम तथा मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को रोका जा सके।उन्होंने सभी वार्ड में सफाई व्यवस्था को लेकर भी सफाई नायको तथा सफाई कर्मियों को सफाई के प्रति बेहतर तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार,डॉ.विक्रांत सिरोही नगर स्वास्थ्य अधिकारी,मोहन सिंह,सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार,मनषा नेगी व अमित चौधरी,संजीव कुमार,विजय गब्बर,विनय कुमार,अनिल कुमार,जगदीश, अशोक जैकी,गोपाल,संदीप, अश्वनी,कमल कुमार,सुशील,रवि बिरला,नरेश बिरला,आकाश बिरला,रविंदर,सुरेश कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।मेयर गौरव गोयल द्वारा सभी सफाई कर्मचारियों के लिए सफाई नायकों को रिफ्लेक्टिंग जैकेट वितरित की गई।
