धर्म जागरण समन्वय रुड़की द्वारा होली व परिवार मिलन कार्यक्रम का आयोजन
आज रुड़की में श्रीमान ललित जी की अध्यक्षता में श्री गार्डन आदर्श नगर में होली व परिवार मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें श्रीमान ऋतुराज जी प्रांत प्रमुख धर्म जागरण जी ने कहा कि आज हमारे त्यौहारों मैं बहुत फीका पर आ गया है और एकल परिवार होने की वजह से लोग त्योहारों का पूर्णानंद नहीं ले पा रहे हैं उन्होंने लोगों से साथ रहने और संयुक्त परिवार में रहने का आग्रह किया उन्होंने कहा इस परिवार मिलन का संदेश सभी के घरों तक जाना चाहिए,
कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र यादव और मोनिका जी ने किया कार्यक्रम में अंताक्षरी और फूलों की होली भी हुई कार्यक्रम में विभाग संयोजिका ज्योति जिला संयोजिका रुचि विभाग संयोजक पदमजी सहीत सैकड़ों परिवारों ने भाग लिया
संजय धीमान
नगर प्रचार प्रमुख
7017355455