Latest Update

निर्जला एकादशी के अवसर पर भीषण गर्मी को देखते हुए खालसा टेलीकॉम बीएसएम चौराहा स्थित। अपने प्रतिष्ठान पर आसपास के व्यापारी बंधुओं के साथ मिलकर खालसा टेलीकॉम के ऑनर एवं कर्मचारियों द्वारा मीठे जल का वितरण किया गया वैसे तो अगर देखें आज रुड़की में बहुत से स्थानों पर मीठे जल का वितरण किया गया है मान्यता है अगर एकादशी के पावन पर्व पर मीठे जल का वितरण किया जाता है तो उसका बहुत पुण्य लाभ मिलता है।

 

SAMARTH DD NEWS
SAMARTH DD NEWS