Latest Update

चौधरी मौo मुबशशीर एडवोकेट प्रदेश इंचार्ज लीगल सेल उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग व वरिष्ठ समाजसेवी ने कहा कि गरीब जनता को प्रताड़ित करना प्रशासन करें बंद

चौधरी मौo मुबशशीर एडवोकेट प्रदेश इंचार्ज लीगल सेल उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग व वरिष्ठ समाजसेवी ने कहा कि गरीब जनता को प्रताड़ित करना प्रशासन करें बंद। मुख्य मुद्दों से भटकाकर मजदूर व्यापारियों को परेशान ना किया जाए। उनके लिए एक निश्चित स्थान तलाश कर उन्हें वहां से स्थानांतरण किए जाने की जनहित मे आवश्यकता है।

साथ ही कहा कि सरकार /प्रशासन स्ट्रीट वेंडर एक्ट, 2014 अधिनियम(आजीविका संरक्षण और स्ट्रीट वेंडिंग विनियमन) करें लागू। जब शहर की गरीब रेडी पर कारोबार करने वाली जनता के लिए कानून बना है तो उसका पालन क्यों नहीं कराया जाता क्यों गरीब जनता पर लाठी चार्ज होती है उनका सामान जप्त किया जाता है गलती खुद की दोष जनता का जब हमारे भारत में शहरी रेहड़ी-पटरी वालों के आजीविका अधिकारों की रक्षा करने और उनके व्यवसाय को विनियमित करने के लिए बनाया गया एक कानून है, तो उनके लिए क्यों नहीं शहर में एक ऐसी जगह तलाश कर उन्हें जगह मुहैया कराई जाए ताकि शहर में जाम की समस्या से भी निजात मिले और गरीब रेडी पर कारोबार करने वाली जनता अपना कारोबार करके अपने परिवार का लालन पोषण भी कर सके । प्रशासन उन्हें क्यू बिना किसी उत्पीड़न पुलिस या नगर निगम द्वारा के भय मुक्त माहौल में काम करने और सामाजिक सुरक्षा का हक देता। यह स्ट्रीट वेंडर एक्ट शहरी स्थानीय निकायों के माध्यम से वेंडिंग जोन तय करने, वेंडिंग सर्टिफिकेट जारी करने और विक्रेताओं के लिए नियम बनाने का अधिकार देता है, जिसमे सार्वजनिक स्थानों पर स्ट्रीट वेंडिंग को विनियमित करना और शहरी प्रबंधन में मदद करना है। सभी मौजूदा वेंडरों को वेंडिंग सर्टिफिकेट और पहचान पत्र जारी करना और जिसका हर 5 साल में वेंडरों का सर्वेक्षण करना।शिकायत निवारण करना शहरों में निर्दिष्ट वेंडिंग जोन बनाना और उन्हें सुविधाएँ प्रदान करना। 

चौधरी मोहम्मद मुबशशीर एडवोकेट ने साथ ही कहा कि प्रशासन को जल्द से जल्द रुड़की शहर में स्ट्रीट वेंडर एक्ट 2014 को लागू करना होगा ताकि गरीब फड रेडी पर कारोबार करने वाली जनता को उनका हक मिल सके और उन्हें ऐसा स्थान तलाश कर देना होगा जहां आम जनता परेशान ना हो सके। और फर्जी ठेकेदारों को जो निगम के नाम पर पर्ची काट दुकानदारो को परेशान कर रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS