Latest Update

मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने रामनगर क्षेत्र में किया जनसंपर्क,जनता का मिला अपार स्नेह व आशीर्वाद,रामनगर वासियों की प्रमुख समस्या का होगा समाधान

रुड़की।मेयर पद की प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ रामनगर में जनसंपर्क कर वोट मांगे।श्रीराम द्वार से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की गई।डोर टू डोर जनसंपर्क कर रामनगर वासियों से चुनाव मैदान में उतरी कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने अपने लिए अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।इस दौरान रामनगर वासियों का बेहद प्यार तथा आशीर्वाद मिला।बड़े-बुजुर्गों ने मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता को अपना भरपूर स्नेह व आशीर्वाद दिया।मेयर पद की प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने कहा कि रामनगर की प्रबुद्ध जनता बहुत ही समझदार है तथा मुझे पता है कि यहां की जो मुख्य समस्या

है,उससे

रामनगर के दुकानदार बहुत परेशान हैं।उन्होंने कहा कि यदि उनको रामनगर वासियों का भरपूर सहयोग मिला तो वे उनकी समस्या का पर मुक्त से हाल करेंगी तथा उसका शीघ्र समाधान करने का प्रयास करेंगी।एक भी रामनगरवासी को निराश नहीं किया जाएगा,इसके साथ ही यहां पार्क व नालियों आदि की भी समस्या है,जिसको बेहतर बनाने के लिए वे उचित कदम उठाएंगी।इस अवसर पर कुलदीप त्यागी,जसविंदर सिंह,सचिन गुलाटी,अभिषेक

कुमार,राकेश कुमार, शक्ति सिंह राणा,दीपक अरोड़ा,रोहित कुकडेजा,करमजीत सिंह खोखर,विशाल गांधी,दिलीप कुमार, हसीन,सोनू बजाज, जगदीश मेहंदीरत्ता, राजेश सचदेवा,प्रवीण मित्तल,नरेश सचदेवा, अलका गुलाटी,संगीता सचदेवा,रूप सचदेवा, नवीन गुलाटी,शिवम गुलाटी,मनोज गोयल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS