
आज पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार एवं जिला हरिद्वार नगर निकाय प्रभारी श्रीमान शूरवीर सिंह सजवान जी का रुड़की आगमन सिविल लाइन स्थित रॉयल पैलेस में हुआ जिसमें जिला अध्यक्ष रुड़की बड़े भाई श्रीमान राजेंद्र चौधरी जी बड़े भाई प्रदेश महामंत्री श्रीमान सचिन गुप्ताजी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी
विभाग बड़े भाई श्रीमान आशीष सैनी जी पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार डॉक्टर गौरव चौधरी जी महानगर रुड़की के बहुत ही वरिष्ठ पत्रकार पूर्व रुड़की मेयर प्रत्याशी मेरे बहुत ही प्रिय बड़े भाई श्रीमान सुभाष सैनी जी मेरे बड़े भाई प्रदेश सचिव उत्तराखंड सुधीर shandilya ji प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस parnay प्रताप जी मेरे बहुत ही प्रिय बड़े भाई श्रीमान जाकिर हुसैन जी के द्वारा एवं सभी सम्मानित पदाधिकारी गण एवं समस्त कार्यकर्ताओं के द्वारा आदरणीय प्रभारी जी का फूलमालाओं और गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया और आगामी चुनाव को लेकर एक बहुत ही सुंदर विचार विमर्श आज की बैठक में हुआ

जिला सचिव कांग्रेस रुड़की महानगर

आपका अपना नीरज अग्रवाल 7617770606🙏🙏
