रुड़की। द हेरिटेज ग्लोबल एकेडमी में चौकीदार की हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम का सम्मान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि पुलिस की सक्रियता से वारदात को अंजाम देने के बीस दिनों के अंदर अपराधी सलाखों के पीछे पहुंच गए थे।
द हेरिटेज पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार, उपाध्यक्ष सुमित कुमार, प्रबंधक योगेंद्र सिंह एवं प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने बताया कि बीती पांच अक्टूबर को झबरेड़ा थाना क्षेत्र के में चौकीदार मोहम्मद इकबाल पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी। थाना प्रभारी अंकुर शर्मा के नेतृत्व में झबरेड़ा पुलिस ने मामले लगभग 20 दिनों के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय और आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया। उन्होंने पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए प्रशंसा के प्रतीक के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को 21,000 रुपये का चेक भेंट किया। कार्यक्रम में एसएचओ झबरेड़ा अंकुर शर्मा ने अपराधों को रोकने में सामुदायिक जागरूकता के महत्व पर जोर दिया गया। उन्होंने छात्रों और कर्मचारियों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस अधिकारियों को देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “सुरक्षा एक सामूहिक जिम्मेदारी है। सतर्क और सक्रिय रहकर, हम ऐसी दुखद घटनाओं को रोकने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं। अध्यक्ष अशोक कुमार ने झबरेडा पुलिस का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा, उनकी त्वरित कार्रवाई और अथक प्रयासों ने समुदाय में सुरक्षा और विश्वास की भावना को बहाल किया है।