Latest Update

नगर निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार रहे भाजपा कार्यकर्ता नगर पंचायत ढंडेरा के भाजपा चुनाव प्रभारी आदेश सैनी ने स्थानीय पदाधिकारियों की बैठक ली

रुड़की। आज भाजपा की बैठक गणेश वाटिका ढंडेरा पर नगर पंचायत ढंडेरा चुनाव के निमित्त महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। नगर पंचायत ढंडेरा चुनाव प्रभारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता आदेश सैनी व रुड़की जिला उपाध्यक्ष प्रदीप पाल के प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत अभिनंदन किया ।स्वागत के पश्चात बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी नगर पंचायत ढंडेरा चुनाव को लेकर प्रत्येक वार्ड के प्रत्याशियों का पैनल बनाकर तथा वार्ड के प्रभारी नियुक्त करने का कार्य मंडल स्तर पर तुरंत किया जाना आवश्यक है उन्होंने संगठन के पदाधिकारीयो तथा मंडल अध्यक्षों से आह्वान किया कि किसी भी क्षण चुनाव की घोषणा हो सकती  

अतः मंडल स्तर पर चुनाव समितियो का गठन किया जाना आवश्यक है। बूथ स्तर के कार्यकर्ता इस चुनाव को लेकर कमर कस ले। भाजपा रुड़की जिला उपाध्यक्ष प्रदीप पाल व लण्ढौरा मंडल अध्यक्ष रवि राणा ने कहा कि आगामी समय में होने वाले नगर पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में बूथ प्रवास करते हुए प्रदेश एवं केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने का काम करें। भाजपा प्रदेश सदस्य मनोज नायक व पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र पंडित ने कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास कार्यों एवं गरीब उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है। सरकार अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति तक पहुंचकर मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रही है। संचालन मंडल महामंत्री अशोक पांडे ने किया

इस अवसर पर अशोक पांडे, सतीश नेगी, शेखर राणा, विकास पाल, अशोक राणा, विजय पवार, श्रीमती नंदा ऐरी , रेखा नेगी, बीना देवी, अनिल राणा, नरेंद्र रावत, अतुल राणा, वीरेंद्र राणा, सुंदरम शर्मा, मुकेश चमोली, नरेंद्र सिंह धामी, जसवीर पाल, इंद्रपाल गोसाई, देवेंद्र पाल ,राजेश वर्माआदि उपस्थित रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज