केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर घरेलू गैस सिलेंडर में की गई ₹200 की कटौती को लेकर रुड़की में महिला मोर्चा जिलाअध्यक्ष प्रतिभा चौहान के नेतृत्व में रुड़की के मालवीय चौक पर बांटी गई मिठाई। एवं यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को किया गया धन्यवाद प्रेषित। धन्यवाद प्रेषित करने वालों में जिला अध्यक्ष प्रतिभा चौहान ममता राणा नीरज रंधावा आशा धस्माना दमयंती नेगी नीतू शर्मा अनीता शर्मा ममतेश मीनाक्षी कमला कैंथोला पुष्पा धनी तृप्ति कंसल गीता मलिक रीना अग्रवाल सरोजिनी आदि महिलाएं रही उपस्थित।