दिनांक 25 जून 2023 को सातवें दिन समर्थ भारत न्यूज़ एवं सभी सनातन धर्म प्रेमियों के सौजन्य से हरिमिलाप धर्मशाला में चल रही भगवान श्री राम की भव्य राम कथा की अमृत वर्षा में व्यास जी आचार्य श्री ओम जी वैदिक जी के श्री मुख से भगवान श्रीराम एवं माता सीता के विवाह का वर्णन बड़ा ही मनमोहक रूप से श्रोताओं को सुनने को मिला। आज व्यास जी ने श्री राम के द्वारा मुनि विश्वामित्र जी के साथ अनेक राक्षसों का संघार करने उपरांत जनकपुरी पहुंचकर मिथिला नरेश की सुपुत्री माता जानकी के साथ हुए स्वयंवर का बहुत ही सुंदर वर्णन किया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जीवनदीप आश्रम के महामंडलेश्वर श्री 1008 महाराज यतींद्रानंद गिरी स्वामी जी कथा स्थल पर पहुंचे। तथा सभी श्रद्धालु गणों को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में आने वाली पीढ़ी को किस प्रकार धर्म के प्रति जागृत एवं प्रेरित करना है इस पर प्रकाश डाला तथा कथा आयोजक समर्थ भारत न्यूज़ की टीम एवं सभी सनातन धर्म प्रेमियों को साधुवाद प्रेषित किया। आज की कथा में प्रभु राम एवं माता सीता की भूमिका में श्री आशीष शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनुराधा शर्मा बड़े ही मनमोहन रूप में उपस्थित रहे।

आज मुख्य अतिथियों के रूप में प्रमुखता से श्री सुरेश चंद जैन पूर्व विधायक रुड़की श्री संजय अरोड़ा श्री सौरव भूषण श्री अंकित शर्मा श्री धर्मवीर शर्मा श्री योगेंद्र जी श्री पंडित रोहित शर्मा आचार्य सचिन शर्मा श्रीमती नीलम चौधरी श्रीमती रश्मि चौधरी मंजू कश्यप मुकेश अग्रवाल श्री राकेश अग्रवाल श्री नितिन गोयल श्री दिनेश कौशिक एवं उनकी धर्मपत्नी, श्री नवीन अरोड़ा श्री पंकज नंदा पूजा नंदा श्री दीपक पुंडीर एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती निशू सचदेवा आदि उपस्थित रहे। मुख्य यजमान के रूप में श्री प्रवीण अरोड़ा एवं उनकी धर्मपत्नी मीना अरोड़ा सखा वैलनेस वाले, श्री संजीव अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी नीतू अग्रवाल एवं समर्थ भारत न्यूज़ के ब्यूरो चीफ और प्रेस क्लब रुड़की रजिस्टर्ड में निदेशक मुनीश शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी शकुंतला शर्मा रहे।




