Latest Update

उत्तराखंड के 5 खिलाड़ियों का रग्बी इंडिया कैंप के लिए चयन 

उत्तराखंड के खिलाड़ी रग्बी खेल में अच्छा प्रदर्शन करते जा रहे हैं उत्तराखंड के 5 खिलाडियों को जूनियर U18 इंडिया कैंप के लिए आमंत्रित किया गया हरिद्वार जिले के छोटे से गांव शांतरशाह से सानू सैनी पुत्र अशोक सैनी , इकबालपुर से वीरेंद्र सिंह पुत्र कुलवंत सिंह , मलकपुर माजरा से संजीव पटेल पुत्र मोहर सिंह ,और पठानपूरा से सलोनी कुमारी पुत्री करम सिंह , देहरादून जिले से महक चौहान पुत्री अरवेंद्र सिंह ,KIIT भुनेश्वर में होने वाले इस परिश्रण चयन कैंप के लिए आमंत्रित किया इस कैंप का आयोजन 20 अगस्त 2023 से 26 सितंबर 2023तक होना हैसभी चयनित खिलाड़ियों ने अपने कोच का शुक्रिया अदा किया और रग्बी टीम के अध्यक्ष सूर्यकांत सैनी ,कोषाध्यक्ष आयुष सैनी ,सचिव यशवंत सिंह, उपाध्यक्ष हिमांशु कुमार,फिटनेस ट्रेनर आकाश सिंह और सभी खिलाड़ियों ने बच्चों को शुभकामनाएं दी

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज