Latest Update

अधिवक्ता दिवस व देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद 138वे व शहीद खुदीराम बोस के 133 वे जयंती वर्ष पर श्रध्जंलि सभा कर अधिवक्तगणों व ब्यूरो पदाधिकारीयो ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रध्जंलि दी गई

तहसील कैम्प कार्यलय पर भाजपा नेता व मानवाधिकार संगठन ब्यूरो प्रदेश अध्यक्ष नवींन कुमार जैन एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ता दिवस व देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद 138वे व शहीद खुदीराम बोस के 133 वे जयंती वर्ष पर श्रध्जंलि सभा कर अधिवक्तगणों व ब्यूरो पदाधिकारीयो ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रध्जंलि दी गई श्रध्जंलि सभा में भाजपा नेता नवींन कुमार जैन एडवोकेट ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमसब को देश की आज़ादी को दिलाने वाले प्रत्येक शहीद व क्रांतिवीर स्वतंत्रता सेनानीयो को उनके भारत माता के प्रति दी सहादत पर दो पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण रखना चाहिए तभी हमसब की सच्ची श्रद्धांजलि राष्ट्र सहीदो व स्वतंत्रता सेनानीयो को होगी अधिवक्ता दिवस पर समस्त अधिवक्तागणों ने आह्वान करते हुए की हमसब अधिवक्ताओ

को इन राष्ट्रभक्तों की भांति प्रत्येक शोषित व दबे कुचले वर्ग की मदद करने की शपथ ले हमेशा राष्ट्र दायित्व का निर्वहन करना होगा इस अवसर पर सुशीला देवी,नितिन गुप्ता, पंकज जैन, रविंदरपाल वर्मा,अशोक कुमार,सुबोध शर्मा,ब्रजेश सैनी, आशीष पंडित,सादिक,अभिनव गोयल, अधिवक्तागण व कृष्णदत धीमान,अश्विन भारद्वाज, राकेश, सचिन गोंड़वाल, नरेश कुमार, सचिन कश्यप,कंवरसेन जैन आदि मौजूद रहे ।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज