महानगर पुलिस उपाधीक्षक नवपदस्थ अधिकारी पल्लवी त्यागी का समाजसेवी प्रदेश अध्यक्ष मानवधिकार ब्यूरो उत्तराखंड एडवोकेट नवीन कुमार जैन व समर्थ भारत न्यूज मीडिया प्रभारी मुनीश शर्मा सपत्नी शकुंतला शर्मा व पत्रकार सपना चौहान ने भगवा शाल व फूलों के बुक्के व मानवधिकार
प्रतीक चिन्ह भेंट कर रुड़की पुलिस उपाधीक्षक पदभार ग्रहण करने पर स्वागत किया व आगमन शुभकामनाएं दीं समाजसेवी एडवोकेट नवीन कुमार जैन शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महानगर में गरीब व शोषित व उत्पीड़ित नागरिको को हमसब मिलकर न्याय व्यवस्था तहत न्याय दिलाए ताकि समाज व राष्ट्र न्यायिक दृस्टि से विकास पथ पर अग्रसर रहे और हमसब लोकतंत्र के मजबूत स्तम्भ होने के राष्ट्रदायित्व की पूर्ति कर सके समाजसेवी जैन ने नवपदस्थ तहसीलदार शालनी मौर्य का भी भगवा शाल व मानवीय प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया स्वागत समय सचिन गोंड़वाल, नरेश कुमार नागियांन मौजूद रहे