महाकाल रामेश्वर धाम फिरोजपुर रुड़की की ओर से जो श्वास दमा पुराना नजला खांसी आदि रोगों की औषधि खीर का निशुल्क शिविर 8 नवंबर 2022 मंगलवार और 8 दिसंबर 2022 दिन बृहस्पतिवार को नगर निगम हाल रुड़की में आयोजित किया जाना था इस हेतु बैठक आयोजित हुई,समिति के अध्यक्ष व औषधि निर्माता वैद्य टेक वल्लभ सहित महामंत्री इंद्र बधान अश्वनी भारद्वाज विवेक चौधरी नरेंद्र कुमार जैन सुरेंद्र रोड प्रदीप सिंह पाल डॉ विजय आहूजा आदि उपस्थित रहे , वैद्य टेक वल्लभ ने बताया कि कि कुछ अपरिहार्य कारणों के चलते आगामी दोनों शिविर संपन्न होना संभव नहीं है इसलिए सभी ने यह तय किया कि इस वर्ष के शेष 2 शिविरों का आयोजन रद्द कर दिया जाए, अब यह कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे असुविधा के लिए खेद है , क्षमा प्रार्थी हैं।