Latest Update

श्री राधे गोविंद नारायण सेवा ट्रस्ट द्वारा हो रहा है श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन : अनुराग कृष्ण

आज गोगामेडी सुभाष नगर में होने वाली श्रीमद्भागवत कथा की कलश यात्रा निकाली गई. शिव शक्ति गौ सेवा धाम के पावन सानिध्य में एवं श्री राधे गोविंद नर नारायण सेवा ट्रस्ट के आयोजन में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 17 सितंबर से 22 सितंबर तक होगा

 कथा व्यास श्री योगेश विजय सुंद्रियाल के श्री मुख से भक्त श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करेंगे कलश यात्रा में सुभाष नगर के पार्षद प्रतिनिधि विजय रावत एडवोकेट प्रदीप चौहान जी, पूर्व प्रधान कमला कमला, अनुराग कृष्ण एडवोकेट, सुदा नाथ महाराज, हेमलता भटनागर, उमा धीमान, सोनिया जदली, निर्मला, कोमल पंवार, रजत, के अलावा काफी संख्या में भक्तगण शामिल रहे

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज