
रुड़की की रहने वाली निधि को आखिरकार 4 वर्ष बाद न्यायालय से मिला न्याय आरोपी को हुई फांसी की सजा।
चार वर्ष पूर्व 21 अप्रैल 2021 को हैदर ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर कृष्णा नगर टीचर्स कॉलोनी मे रहने वाली हिन्दू परिवार की लड़की निधि का गला रेतकर हत्या कर दी थी!
4 साल लगातार केस लड़ने के बाद न्याय पालिका ने पीड़ित परिवार के पक्ष मे फैसला सुनाया है। और हैदर को फांसी व एक को उम्र कैद की सजा सुनाई एवं हैदर के एक साथी रेहान घटना के बाद से किशोर न्यायालय मे केस चल रहा है।
