
रुड़की। शासकीय विद्यालय प्रबंधक एशोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी से वार्ता की तथा विद्यालयों में रिक्त पड़े पदों को भरने की अनुमति न देने पर उनके कार्यालय में धरना, प्रदर्शन एवं घेराव करने की चेतावनी दी।
एशोसिएशन के जनपदीय संरक्षक राजकुमार चौहान एडवोकेट एवं जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में शिष्ट मंडल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी के के गुप्ता को बुके भेंट कर उनका स्वागत करते हुए शिष्टाचार भेंट की। अशासकीय विद्यालयों की उपेक्षा किए जाने तथा नियुक्ति प्रक्रिया पर किसी प्रकार की रोक न होने के उपरांत शिक्षकों की भर्ती की अनुमति न देने पर प्रतिनिधि मंडल द्वारा सीईओ कार्यालय में धरना, प्रदर्शन एवं घेराव की चेतावनी दी गई।

शिस्ट मंडल की मांग पर मुख्य शिक्षा अधिकारी के के गुप्ता द्वारा डेढ दर्जन अनुदानित विद्यालयों के पदों के सततीकरण एवं स्थाईकरण का प्रस्ताव तत्काल निदेशालय को प्रेषित करने के निर्देश पटल प्रभारी पूर्णिमा बिष्ट को दिए गए। 2016 के बाद जनपद में कार्यरत 28 पी टी ए अध्यापकों की सूचना निर्धारित प्रारूप पर निदेशालय को प्रेषित किए जाने की बात मुख्य शिक्षा अधिकारी ने शिष्ट मंडल को बताई जिसके लिए प्रतिनिधिमंडल द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया l

जिला मंत्री अरविंद राठी तथा प्रांतीय पदाधिकारी दुष्यंत त्यागी ने अनेक विद्यालयों में वर्षों से काबिज प्रबंध संचालकों को शीघ्र प्रबंध समिति चुनाव कराकर समिति को पदारुढ करानेके निर्देश जारी करने की मांग रखी जिस पर सीईओ के के गुप्ता ने पटल प्रभारी प्रियांशु को प्रबंध संचालकों के नाम पत्र निर्गत करने के निर्देश दिए। डॉ घनश्याम गुप्ता ,चौधरी बारू सिंह एवं शिवराज सिंह सैनी ने विद्यालयों में रिक्त चतुर्थ श्रेणी एवं सफाई कर्मचारियों का मुद्दा उठाया जिस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आउटसोर्स एजेंसी निर्धारित होने के उपरांत ही सफाई एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की व्यवस्था की जा सकेगी। प्रतिनिधिमंडल ने शीघ्र ही रिक्त पदों की भर्ती सहित अनेक समस्याओं के संबंध में शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत से मिलने का निर्णय लिया तथा यह उत्तरदायित्व प्रांतीय पदाधिकारी दुष्यंत त्यागी को सौपा गयाl
