
झबरेड़ा। भारतीय सेना के समर्थन एवं हौसला अफजाई हेतु सर्वधर्म सभा एवं शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह द्वारा की गई, जिसमें उप निरीक्षक रविंद्र सिंह, अन्य अधीनस्थ पुलिसकर्मी, विभिन्न धर्मों एवं समुदायों के प्रतिष्ठित प्रतिनिधि, ग्राम प्रधानगण एवं व्यापार मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों को भारत-पाकिस्तान के मध्य वर्तमान तनावपूर्ण परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। विशेष रूप से यह निर्देशित किया गया कि सभी लोग अपने-अपने गांवों एवं परिवारों में सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेशों का प्रचार-प्रसार न करें तथा अपने बच्चों को भी ऐसे कार्यों से बचाएं।

इसके अतिरिक्त, उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की गई। साथ ही यह भी अनुरोध किया गया कि सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे झूठे संदेशों, अफवाहों एवं भ्रामक विज्ञापनों से सतर्क रहें।

बैठक के समापन पर सभी नागरिकों को भारतीय सैनिकों के सम्मान में शांति पूर्ण पद यात्रा अथवा जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु प्रेरित किया गया, ताकि सेना के प्रति आमजन का समर्थन और सम्मान सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित हो सके।
