आज दिनांक 7 जून 2024 को आई एस आर लीडर क्लब द्वारा रुड़की बस स्टैंड के सामने तहसील शिव मंदिर के पास राहगीरों को मीठा जल पिलाया गया।। पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन द्वारा चल रहे साप्ताहिक कार्यक्रम में आज आई एस आर लीडर्स क्लब द्वारा शरबत वितरण कार्यक्रम कचहरी शिव मंदिर पर आयोजित किया गया लगभग दो ढाई हजार लोगों को रोजाना मीठा जल इन संस्थाओं के द्वारा पिलाया जा रहा है। इस अवसर पर श्री कुलदीप जी ने बताया कि यह कार्यक्रम हर वर्ष 15 दिन के लिए चलाया जाता है इस बार भी यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसका उद्घाटन रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा जी द्वारा किया गया। आई एस आर लीडर्स क्लब की अध्यक्षा श्रीमती श्रद्धा हिंदू ने बताया इस प्रकार के पुण्य कार्य करने से और लोगों को भी प्रेरणा मिलती है और हमारे ग्रुप के द्वारा निरंतर इस प्रकार के पुण्य कार्य चलते रहते हैं और भविष्य में भी हमारा क्लब इस प्रकार के पुण्य कार्य करता रहेगा और हम और लोगों से भी यह अपील करते हैं की सभी इस प्रकार के पुण्य कार्यों में अपनी सहभागिता निभाएं। इस अवसर पर आई एस आर लीडर्स क्लब की अध्यक्षा श्रीमती श्रद्धा हिंदू कोषाध्यक्ष श्रीमती अंशु अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य सतीश शर्मा मुनीश शर्मा संध्या अरोड़ा कुलदीप अग्रवाल सुरेश शर्मा ज्ञान शर्मा एवम गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन से बालीराम चौहान, ऋषि पाल चौहान आदेश गोयल शिक्षा धीमान लता साहनी अलका गोयल सुरेश मलिक राजेंद्र माहेश्वरी अरविंद कंबोज आदि सदस्य रहे उपस्थित।