
आज जीवन रेखा फाउंडेशन,रुड़की द्वारा बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गौशाला सभा,रूड़की में छबील वितरण का कार्यक्रम रखा गया।
संस्था के अध्यक्ष सुमित अग्रवालऔर महामंत्री कविश मित्तल ने बताया कि हमारी संस्था पहले भी इस तरह के कार्यक्रम करती आई है और आगे भी समाज सेवा के कार्यक्रम जारी रहेंगे!
छबील वितरण कार्यक्रम में सुमित अग्रवाल,कविश मित्तल, अशोक मावी, धनंजय वर्मा,विवेक गुप्ता,हिमांशु शर्मा , कुशाग्र गर्ग आदि उपस्थित रहे!

