श्री श्री 1008 श्री अलवर वाले बाबा जी गदद़ी नशीन महाराज जी श्री श्री 1008 श्री पंडित हर प्रसाद शर्मा जी (झावल) का आज दिनांक 27 सितंबर 2023 दिन बुधवार को रुड़की नगर की साकेत कॉलोनी स्थित हर मिलाप धर्मशाला में आगमन हुआ। सबसे पहले दुर्गा चौक स्थित दुर्गा मंदिर में श्री महाराज जी ने पूजा अर्चना की उसके पश्चात सभी भक्तों ने हरमिलाप धर्मशाला साकेत में श्री महाराज जी का भव्य स्वागत किया। आयोजन स्थल पर पहले सुंदरकांड का पाठ किया गया उसके पश्चात श्री महाराज जी के द्वारा आरती की गई उसके पश्चात श्री महाराज जी के द्वारा उपस्थित सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। आज इस आयोजन मे रुड़की नगर के नहीं आसपास के जिलों से भी बहुत अधिक संख्या में भक्त इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। मुख्य रूप से रुड़की नगर से चौधरी गजे सिंह, वीके जिंदल, अजय गुप्ता, चौधरी ओमपाल सिंह, रामगोपाल कंसल, सुखपाल शर्मा, आलोक खन्ना, गोविंद विकास अग्रवाल, चंद्रप्रकाश बाटा आदि अनेक भक्त सम्मिलित हुए।