आज भारतीय किसान यूनियन क्रांति राजनीतिक के युवा प्रकोष्ठ के युवा ब्लॉक अध्यक्ष रुड़की किसान नेता सौरभ सैनी के नेतृत्व में एसडीएम रुड़की घेराव कर ज्ञापन दिया गया जिसमें मूल रूप से जो चालान काटे जा रहे हैं खाकी वर्दी काली वर्दी नीली और सफेद वर्दी धारी द्वारा असहनीय है जिसका किसान पुत्र विरोध करते हैं 27000 तक के चालान काटे जा रहे हैं जो उत्पीड़न है 11वीं 12वीं के क्लास दसवीं क्लास के बच्चे नाबालिक हैं 10 जगह ट्यूशन स्कूल जाना पड़ता है जो पैदल किसी भी रूप में नहीं हो सकता भारतीय किसान यूनियन क्रांति निवेदन करती है इस तरह का चेकिंग अभियान रुड़की के बॉर्डर पर और हर शहर के बॉर्डर पर किए जाने चाहिए शहर या गांव के बीच में इस तरह के चालान नहीं होने चाहिए व्यवस्था में बदलाव नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन क्रांति अराजनीतिक इसका सड़कों पर उतर विरोध करेगी राष्ट्रीय प्रवक्ता किसान नेता कुशाल सैनी ने कहा उत्तर प्रदेश की तरह किसान को विद्युत विभाग द्वारा राहत देनी चाहिए 300 यूनिट तक आम आदमी के लिए फ्री हो किसान के टीएल पर बिजली फ्री हो गन्ना मील पर रुका 215 करोड रुपए का भुगतान अविलंब हो सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी किसान पुत्र मौजूद रहे 11 सूत्रीय मांग पत्र दे किसान के प्रति आंख नीचे बैठी सरकार को जगाने का काम किया। युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष कार्तिक सैनी। युवा ब्लॉक संगठन महामंत्री आर्यन कश्यप। अर्जुन सैनी युवा ब्लॉक अध्यक्ष गुरुकुल नारसन। गौरव सैनी। सत्यम दुबे। वंश शर्मा। राहुल राणा। अमित चौहान। निसार अहमद। मुकेश पुंडीर जी। मुकेश कंबोज जी। फजलु दिन। मोहम्मद इमरान। रोहन सैनी। अंशुल। शिवा। आदित्य सैनी। कदम सिंह। राजू त्यागी। मानव सैनी। रजत। आदि
युवा प्रकोष्ठ के युवा ब्लॉक अध्यक्ष रुड़की किसान नेता सौरभ सैनी के नेतृत्व में एसडीएम रुड़की घेराव कर ज्ञापन दिया




