
महानगर मनकमेश्वरी मंदिर में अंग्रेजी नए साल 2026 के आगमन पर राष्ट्र्जन सुख समृद्धि व राष्ट्र विकास की कामना हेतु माँ भगवती मनकमेश्वरी दुर्गा देवी समक्ष मंदिर ट्रस्टी अनुज कुमार जैन आदि के तत्वावधान में समस्त एकत्र भक्तजनों ने माँ भगवती मनकमेश्वरी दुर्गा देवी की आचार्य धुर्व कौशिक द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कराई व फूलों से माँ भगवती का अर्चरण किया व पँचमेवो व फलाहार व मिठाई का माता को भोग लगाकर समस्त राष्ट्र पर आशीर्वाद बनाएं रखने की कामना प्रार्थना की पूजा में उपस्थित समाजसेवी नवीन कुमार जैन ने कहा कि हमसब ने पूर्व वर्षो की भांति आंग्लनववर्ष 2026 के आगमन पर एकत्र हो भगवती मनकमेश्वरी दुर्गा देवी की पूजा अर्चना की है ताकि राष्ट्र्जन कल्याण हो राष्ट्र विकास की ओर अग्रसर हो राष्ट्र्जन रोगमुक्त रहे राष्ट्र विश्व पटल पर नई दिशा व दशा में नए कीर्तिमान स्थापित कर राष्ट्र को सर्वोच्च स्थान पर रखें हम समस्त महानगर नागरिकों को आंग्ल नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं बधाई देते हैं आंग्ल नववर्ष 2026 समस्त राष्ट्र के लिए मंगलमय रहे इस अवसर पर मनोज कुमार जैन, सुधीर शर्मा, यश,क्रीश,वर्णिका, रजनी कौशिक,अलका जैन,ईशा जैन, सरला, उमा,सविता वर्मा,कुसुम ,गुप्तानी,ऋतु वर्मा,मेहर चंद,सुरेश गुप्ता,सचिन गोंड़वाल,किर्शना जैन, गीता आदि मौजूद रहे।




























