Latest Update

*गौ माता को घर से बेघर करके निरादर करने वालों पर सख्त कारवाही होनी चाहिए क्रांतिकारी शालू सैनी* 

कुछ अधर्मियो के कारण पापी पेट के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो जाती है गौ माता मुजफ्फरनगर साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी ने दक्षिणी कृष्णापुरी से लावारिस अवस्था में घूम रही चोटिल व बीमार गौमाताओं को नगर पालिका में सूचना कर कूकड़ा मंडी ट्रीटमेंट सेंटर भिजवाया ताकि उनका इलाज किया जा सके व उनके रहने खाने की व्यवस्था हो सके क्रांतिकारी शालू सैनी लावारिस व बेसहारा शवों के अंतिम संस्कार के साथ साथ गोमाता के अंतिम संस्कार की सेवा भी करती है साथ साथ गौमाताओं की सेवा से लेकर बेसहारा वृद्धों की सेवा में भी अपना पूरा योगदान देती है क्रांतिकारी शालू सैनी ने बताया कि सनातन धर्म में गौ माता को

मां के रूप में पूजा जाता लेकिन कुछ लोग गोमाता का अपमान करते है जब तक गोमाता दूध देती है तो लोग उसका इस्तेमाल करते है दूध की नहीं तो वो उनके किसी काम की नहीं ऐसे लोगों पर कारवाही होनी चाहिए ताकि मां का अपमान न हो यदि किसी भी क्षेत्र में कोई गोवंश या गोमाता का निरादर हो रहा हो तो वो हमारे नम्बर पर संपर्क करे क्रांतिकारी शालू सैनी 8273189764

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS