राहत की खबर, कल नही जायेगी बिजली फैसला लिया वापस।

विद्युत विभाग द्वारा एक लेटर जारी किया गया था जिसमें बताया गया था कि रविवार को सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक लाइट बंद रहेगी लेकिन अभी विद्युत विभाग के जे ई सुनील द्वारा अवगत कराया गया है हमारे द्वारा जो लेटर मीडिया में दिया गया था लेकिन कुछ फाल्ट की वजह से अभी लाइट को बंद नहीं किया जा रहा है आगे जैसे भी ऊपर से आर्डर आएगा उसके बाद ही हम कोई लेटर जारी करेंगे उनके द्वारा कहा गया है जिन लोगों को हमारी तरफ से गुस्ताखी हुई है हम उसकी क्षमा चाहते हैं हमारे द्वारा खबर को प्रसारित किए जाहिर किया जा रहा था कि रुड़की के लोग परेशान ना हो लेकिन विद्युत विभाग की गलती है कि जब उनके द्वारा लेटर जारी किया गया था तो उनको कैंसिलेशन लेटर भी जारी करना चाहिए था

SAMARTH DD NEWS
SAMARTH DD NEWS