![](https://samarthbharatnews.com/wp-content/uploads/2023/09/Jhalak-Classified-06.08.2023_page-0010_1gggvvg.jpg)
आज दिनांक 04- 10- 2024 को खेल महाकुंभ प्रतियोगिता 2024 की शुरुआत न्याय पंचायत सलेमपुर से की गई खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन पीoएमo श्री जवाहर नवोदय विद्यालय रोशनाबाद में किया गया जिसका शुभारंभ संयोजक प्रधानाचार्य राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़मीरपुर अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं सी० आर० सी० विनेश चौहान एवं स्थल संयोजक प्रधानाचार्य लाजपत सिंह ने संयुक्त रूप से किया प्रतियोगिता की विभिन्न विधाओं में न्याय पंचायत से आए प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें विभिन्न विधाएं जैसे 3000 मीटर, 600 , लंबी , ऊंची , खो खो, कबड्डी इत्यादि में प्रतिभाग किया । 3000 मीटर में ऋतिक ने प्रथम रचित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, 1500 मी में ऋतिक प्रथम द्वितीय हर्षित, 100 मीटर में सन्नी प्रथम व अमन कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया प्रतियोगिता को संपन्न कराने में खेल समन्वयक धर्मवीर सिंह दिनेश वर्मा, मनमोहन , संजय , हेमंत , मुकेश सिंह, रवि, अरुण , रमेश , गंगा प्रसाद , सुधांशु मोहन , महक सिंह एव प्रेमपाल सिंह आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया