दिनांक 25 जुलाई 2024 को गली नंबर 3, ज्ञान विहार कॉलोनी, सलेमपुर राजपूतान रूड़की में भवानी शंकर मंदिर मैं शिव परिवार की स्थापना गणेश चन्द्र शास्त्री, आचार्य राजेश शास्त्री, आचार्य विजय शास्त्री और आचार्य मंगलेश शास्त्री के द्वारा वैदिक विधि से सम्पादित किया गया। जिसमें संदीप चौहान ,सुदीप चौहान, हिमांशु चौहान,आदित्य चौहान, संजय शर्मा ,अनुभव मित्तल, श्याम रावत, सोनिया चौहान , सोनम सैनी, नम्रता, ज्योति , कांता देवी , पुष्पा रावत, अमिता शर्मा आदी शामिल हुए। स्थापना के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया।