Latest Update

मंगलोर विधानसभा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को हरिजन समाज का समर्थन, समाज के बीच रहकर बेटा बनाकर कार्य करूंगा – भढ़ाना।

मंगलोर विधानसभा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को हरिजन समाज का समर्थन, समाज के बीच रहकर बेटा बनाकर कार्य करूंगा – भढ़ाना

आज हरिजन समाज के लोग काफी संख्या में मंगलोर विधानसभा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना से मिलने पहुंचे, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी समाज के वरिष्ठ लोगों ने इस बार तय किया है कि इस बार में समर्थन भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को करेंगे इसके पीछे कई कारण हैं, हरिजन समाज के वरिष्ठ लोगों ने कहा कि करतार सिंह भडाना जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं वह हमेशा दिल से बोलते हैं विशेषकर जब उन्होंने कहा कि आप उसी का सम्मान करें जिससे आपका दिल कहता हो, इस अवसर पर मंगलोर विधानसभा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना ने कहा कि वह गुरु रविदास से बहुत प्रभावित हैं जिस प्रकार से गुरुl रविदास ने जात-पात उच्च को नहीं माना वह भी केवल मानवता को मानते हैं और जात-पात से उठकर मानव जाति के लिए कार्य करना चाहते हैं, इस अवसर पर करतार सिंह भडाना ने हरिजन समाज के बुजुर्ग लोगों को पुष्प हार पहनाते हुए, उनका पैर छूते हुए सम्मान किया और कहा कि यदि आने वाले चुनाव में वह उन्हें अपना बेटा मानकर सेवा करने का मौका देंगे तो वह उनके समाज के बीच रहकर हमेशा बेटा बनाकर कार्य करेंगे, इस अवसर पर हरिजन समाज के युवा और बुजुर्ग काफी संख्या में उपस्थित रहे सभी ने इस अवसर पर अवतार सिंह बढ़ाना जिंदाबाद के नारे लगाए

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज