Latest Update

आज दिनांक 03.07.2024 को समर्पण जन कल्याण संगठन ट्रस्ट, रूड़की के द्वारा रजत जयंती वर्ष में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम के तहत आज समर्पण द्वारा श्रृंखला जारी की गई।


आज दिनांक 03.07.2024 को समर्पण जन कल्याण संगठन ट्रस्ट, रूड़की के द्वारा रजत जयंती वर्ष में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम के तहत आज समर्पण द्वारा श्रृंखला जारी की गई जिसमें आज रुड़की उप कारागार में समर्पण संस्था द्वारा 151 फलों के पौधे आरोपित किए गए संस्था माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान को इस वर्षा ऋतु में लगातार जारी रखेगी ! जहां भी संस्था को स्थान या किसी संस्थान में जगह मिलेगी संस्था इस तरह पौधारोपण करती रहेगी! जिसमें उप कारागार अधीक्षक जे पी द्विवेदी जी ने पूर्ण रूप से संस्था का मान सम्मान दिया और जेल परिसर में पौधा रोपण करने की अनुमति दी जिस पर द्विवेदी जी द्वारा खुद बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया और पौधे रोपित कर कहां समर्पण संस्था का नाम सुना था ! आज हमने उसको देखा और जितने सुंदर और जितने अच्छे पौधे समर्पण संस्था लाई है ! मैं इनका हृदय से धन्यवाद करता हूं सारे पौधे फलों ओर साथ में बरगद नीम पीपल अर्जुन की छाल आदि भी जेल परिसर में लगा रहे हैं समर्पण संस्था द्वारा जल की समस्या को देखते हुए समर्पण संस्था द्वारा जेल परिसर में एक समरसेबल पंप भी स्थापित किया गया ! समर्पण परिवार का में जल आपूर्ति के लिए किए गए इस महान कार्य के लिए पूरे जेल परिसर की ओर से संस्था का आभार व्यक्त करता हूं और संस्था ने एक और समरसेबल जेल परिसर में लगाने का वादा किया है और मुझे उसे वादे पर पूरा भरोसा है ! की संस्था ने जो कहा वह कर रही है और करेगी आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के संरक्षक चेरब जैन फोनिक्स कॉलेज आफ इंस्टीट्यूट रुड़की का रहना हुआ ! उनके द्वारा भी जेल परिषद में पौधे आरोपित किए गए और साथी संस्था के कार्यों की तारीफ की और आगे भी संस्था को सहयोग करने का भरोसा दिया चेराब जैन ने कहा है समर्पण आज ही नहीं पिछले 20 सालों से जिन पौधों को लग रही है वह आज बहुत सारे पौधे वृक्ष का रूप ले चुके हैं हमारे कॉलेज प्रांगण में भी संस्था ने पिछले 6 साल पहले पौधे आरोपित किए थे वह आज बहुत हरियाली कॉलेज परिसर में दे रहे हैं मैं पुनः संस्था का उस कार्य के लिए आभार प्रकट करता हूं ! इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव और समर्पण पर्यावरण प्रभारी संदीप यादव ने सभी का आभार प्रकट किया और आगे इस श्रृंखला को जारी रखने का वादा किया जितने ज्यादा से ज्यादा पौधे हम इस शहर में लगा सकते हैं लगाने का प्रयास करेंगे समर्पण महिला शाखा के अध्यक्ष रेणू गुप्ता महिला शाखा टीम के साथ जेल परिसर में पहुंचकर पौधारोपण कार्यक्रम में सहयोग किया और संस्था के हर कार्य में हिस्सा लेने का अपनी टीम के साथ वादा किया! इस अवसर पर संस्था के निम्न पदाधिकारी मौजूद रहे संरक्षक महिला शाखा सुगंध जैन महामंत्री महिला शाखा राखी शर्मा (पार्षद), कोषाध्यक्ष बबीता यादव, वरिश्ठ उपाध्यक्ष
, अनुराधा गोयल, उपाध्यक्ष नीलम अग्रवाल, संगीता गोयल, वैशाली गोयल, छवि बंसल, लक्ष्मी अग्रवाल, सह-कोषाध्यक्ष , प्रियंका अग्रवाल, संगठन मंत्री शालू सैनी, सलहाकार समिति उमा त्यागी,, वन्दना अग्रवाल मिडिया
महामंत्री प्रदीप गोयल पर्यावरण प्रभारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कोहली वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास गुप्ता सह महामंत्री संजीव सैनी सचिन शर्मा विकास सैनी गौरव गोयल संजय अग्रवाल शशिकांत अग्रवाल आशीष जैन वंश सैनी प्रिंस गोस्वामी रवि कपूर शैलेश बंशल आदि मौजूद रहे हैं अध्यक्ष

(नरेश यादव)

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज