Latest Update

-भाजपा नेता एडवोकेट नवीन कुमार जैन के नेतृत्व में तहसील कैम्प कार्यलय बूथ 112 तहसील परिसर पर शक्ति केंद्र संयोजक वैध टेकवल्लभव के संयोजन में मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के 111वे संस्करण को भाजपा कार्यकर्ताओं व अधिवक्ता व मानवाधिकार ब्यूरो पदाधिकारीयो ने सुना गया मोदी जी ने मन की बात में सबसे पहले 18 वी लोकसभा चुनाव में पुनः मोदी सरकार बनाने वास्ते राष्ट्र नागरिकों का धन्यवाद किया व झारखंड की 1855 की अंग्रेजी सल्लन्त के विरोध में आदिवासी समाज द्वारा भारत माता की आज़ादी की लड़ाई पर चर्चा की व पर्यावरण संरक्षण हेतु लागू कार्यक्रम एक पेड़ माँ के नाम मे शामिल हो पेड़ लगा पर्यावरण शुद्ध व हरा भरा रखने पर जोर दिया व क्विक भारत रेडियो हिंदी कार्यक्रम शुरू करने पर दोनों देशों के मध्य भारतीय संस्कृति व भारतीय विरासत का ज्वलंत उदाहरण दिया व जम्मू कश्मीर में 10 वे योग दिवस पर युवाओं व महिलाओं व बुजर्गों की सहभागिता पर खुल कर तारीफ़ की व कई पेरिस ओलंपिक खेलों का भारत का महत्वपूर्ण योगदान बताया व आगामी बरसात में आमजन को बरसात से बचाव वास्ते केरल में महिलाओं द्वारा बनाई गई छतरी की मजबूती पर चर्चा की व भारतीय मातृशक्ति को नमन किया हमसब का मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने का सही उद्देश्य तभी होगा जब हमसब भी राष्ट्र की सुरक्षा व जन कल्याण की जनयोजनाओं का प्रचार प्रसार कर जनता को लाभ पहुँचा मोदी जी के विकसित भारत मिशन में सहयोग व समर्थन दे उनके हाथों को मजबूती प्रदान करें इस अवसर पर समाजसेवी अनिल वर्मा,सुधीर चौधरी, अनुज आत्रेय, नीरज कपिल, सचिन गोंड़वाल, अधिवक्ता आशीष पंडित,सुनील गोयल,सहजाद, सुखलाल, वैध टेकवल्लभव, अभिनव गोयल,नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज