Latest Update

XUV कार सहित 03 पेटी अवैध शराब के साथ 01आरोपी को धर दबोचा।

कोतवाली मंगलौर
दिनांक 26-06-2024

XUV कार सहित 03 पेटी अवैध शराब के साथ 01आरोपी को धर दबोचा

FST /SST व मंगलौर पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार आगामी 33 मंगलोर विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री/तस्करी की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर पुलिस उपाधीक्षक मंगलौर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना मंगलौर द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

जिसके अनुपालन में दिनांक 26-06-2024 को FST /SST टीम द्वारा संयुक्त रूप से नहर पुल मंगलौर चेक पोस्ट पर चैकिंग करते हुए XUV कार में दो पेटी अंग्रेजी शराब ब्लेंडर प्राइड एवं एक पेटी बियर कुल तीन पेटियों में कुल 36बोतल अवैध शराब के साथ 01 आरोपी अभिषेक चौधरी को नहर पुल मंगलौर चेक पोस्ट से पकड़ा गया ।

आरोपी के विरुद्व थाना मंगलौर पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

नाम पता आरोपी
1- अभिषेक चौधरी पुत्र श्री नाथूराम निवासी ग्राम नगला मुबारिक थाना सिखेड़ा जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) ।

बरामदगी
1-दो पेटियों में 24 बोतल अंग्रेजी शराब ब्लेंडर स्प्राइड
2-एक पेटी में 12 बोतल बियर
3-कार XUV 300 रंग सफेद

पुलिस टीम का विवरण
1- अ0उप नि0 नरेंद्र सिंह राठी
2-अ0 उप नि0 कांता प्रसाद
3-कां0 अजय कुमार
4- कां0 रविंद्र सिंह तोमर
5-हो0गा0 सुरेंद्र सिंह
6- SST प्रभारी विकास गौतम

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज