रुड़की।श्री सेवक संस्था द्वारा प्रेमनगर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया,जिसका उद्घाटन निवर्तमान मेयर गौरव गोयल तथा युवा भाजपा नेता से प्रताप सिंह द्वारा किया गया।उद्घाटन करते हुए अतिथियों ने कहा कि श्री सेवक संस्था द्वारा लगातार ऐसे सामाजिक कार्य किए जाते हैं,जिससे जरूरतमंद लोगों की मदद होती है।कहा कि संस्था से जुड़े लोगों द्वारा समाज हित में किए गए कार्य सराहनीय है।आम लोगों के साथ-साथ अतिथियों ने भी अपनी स्वास्थ्य जांच कराते हुए संस्था अध्यक्ष अभिमन्यु को हर स्तर पर अपनी ओर से सहयोग का आश्वासन दिया।संस्था अध्यक्ष ने बताया कि शिविर में जापानी मशीन द्वारा दो सौ से अधिक लोगों की जांच की गई।इस अवसर पर राकेश कुमार,अनिल वर्मा,संदीप कुमार,प्रदीप सैनी,अमित गुप्ता,राहुल शर्मा,रजत प्रजापति,आशा धशमाना,मितुशी,नीता रानी,प्रियंका आदि प्रमुख रूप से मौजूद है।