सभी को जानकर अति हर्ष होगा गत वर्षो की भांति इस वर्ष 15 जून 2022 हरिद्वार कनखल में जिला स्तरीय वूशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रुड़की शहर के लगभग 20 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें से हमारी मार्शल आर्ट एकेडमी के 9 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया महिला भार वर्ग में मानसी आर्य को स्वर्ण पदक आस्था सैनी को स्वर्ण पदक छवि सैनी को स्वर्ण पदक आरोही को स्वर्ण पदक आदिति त्यागी को स्वर्ण पदक पंखुड़ी को कांस्य पदक यासी धीमान को कांस्य पदक वहीं पुरुष भार वर्ग में भारत आर्य को स्वर्ण पदक अक्षित धीमान को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ अब यह खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता देहरादून में प्रतिभाग करेंगे 27 से 28 जून को खिलाड़ियों के जीतने की खुशी में समस्त खिलाड़ियों के अभिभावकों और एकेडमी के अध्यक्ष श्री अनिल वशिष्ट जी ने खिलाड़ियों को बधाई दी वहीं कांग्रेस नेता लवी त्यागी जी ने खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए कहा कि यह खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके रुड़की शहर का नाम गौरवान्वित करेंगे आज शाम को 6:00 इन खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा एकेडमी में