Latest Update

आदर्श बाल निकेतन रुड़की के छात्र की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु।

बताते चलें रुड़की के आदर्श बाल निकेतन स्कूल में पढ़ने वाले 11वीं कक्षा के छात्र साहिल निवासी लिब्भारेडी की आज सुबह 5:30 बजे सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। सूत्रों के अनुसार साहिल एवं उसके दो मित्र आज सुबह लिंबा लिब्भारेड़ी से रुड़की बाइक पर आ रहे थे। जिनकी मंगलौर हाईवे के पास अज्ञात वाहन से टकराकर एक्सीडेंट हो गया। जिसमें आदर्श नगर निवासी ओम त्यागी पुत्र श्री विवेक त्यागी एवं साहिल निवासी लिब्भारेडी छात्र कक्षा 11 आदर्श बाल निकेतन रुड़की को गंभीर चोट आई जिनमें से साहिल नामक छात्र की मृत्यु हो गई एवं अन्य दोनों छात्र घायल हैं।

समर्थ भारत न्यूज़ से मुनीश शर्मा, अनूप सैनी की रिपोर्ट।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज