
सभी कावड़ियों का पंचशील काली मंदिर रुड़की में हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत है।
बम भोले,जय श्री राम ,जय हनुमान ,जय काली माता दी

परम स्नेही भगवद्भक्तों आपको सूचित किया जाता है कि श्री राम जी की कृपा से दिनांक 16-07-2022 दिन शनिवार को राजेंद्र सैनी जी के परिवार की तरफ से प्रांत सत्संग प्रमुख विश्व हिंदू परिषद,श्री पंचशील काली माता मंदिर नहर किनारा सिविल लाइन रूड़की में श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। श्री सुंदरकांड पाठ शाम 4.00 से प्रारंभ होगा।पाठ सम्पूर्णता के बाद महाआरती होगी तथा महाआरती के बाद भोजन भंडारा प्रसाद व्यवस्था रहेगी,इस शुभ अवसर पर आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।

निवेदक
राजेन्द्र कुमार सैनी
प्रांत सत्संग प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखंड
मो न 9219238333

सूचना,

*सभी धर्मप्रेमी सज्जनो को यह जानकर अत्यंत हर्ष होगा कि पंचशील काली मंदिर पर विशाल कावड़ शिविर अनवरत चलेगा , जिसमें आप लोगों से सहयोग की आशा करते हैं, सेवा स्वरूप आप कावड़ियों के लिए, गैस सिलेंडर की सुविधा, खाद्य सामग्री, हलवाई आदि की सुविधा जो श्रद्धालु कांवड़ शिविर में देना चाहता है वह पंचशील काली माता मंदिर आकर के संपर्क कर सकते हैं,सभी कावड़ भक्त आपसे सहयोग की आशा करते हैं,

नोट: कावड़ सेवा स्वरूप सुबह का नाश्ता दोपहर का भोजन शाम का भोजन एवं किसी भी प्रकार का तन मन धन से सहयोग करना चाहते हैं आप मंदिर में आकर संपर्क कर सकते हैं।
*आचार्य

*पंडित ओम जी वैदिक*

• पुजारी पंचशील काली मंदिर
*मो. नम्बर* 9412- 904- 343
निवेदक:

पंचशील काली मंदिर समिति रुड़की ( रजी.)

संपर्क सूत्र
9897- 080- 892
9412- 020- 630
8077- 508- 466
7895- 999- 582
