रुड़की महानगर के प्रसिद्ध समाजसेवी वरिष्ठ भाजपा नेता वैद्य टेक वल्लभ ने. श्री राम मंदिर रामनगर में समिति के आग्रह पर मंगलवार हनुमान चालीसा पाठ के उपरांत स्वनिर्मित औषधि शरबत अमृतबेल का निशुल्क प्रसाद वितरण किया जिसमें लगभग 500 लोगों ने अमृत बेल शरबत का सेवन का लाभ उठाया . वैद्य टेक वल्लभ ने बताया कि यह औषधि शरबत अमृतबेल अपने अनुभव के आधार पर गर्मी से बचने के लिए तैयार किया है जिसे पिछले लगभग 30 वर्षों से प्रयोग कराते हैं और पिछले कई वर्षों से अज्ञानी स्थानों पर इसका निशुल्क शिविर भी लगाया जाता है और आगे भी लगाया जाएगा इस बार कुछ भक्तों के आग्रह पर श्री राम मंदिर रामनगर में लगाया गया है यहां पर श्रद्धालु श्रद्धालुओं ने सेवन करके हमारा बहुत मनोबल बढ़ाया है और शरबत को बहुत पसंद किया है इस संबंध में कोई रंग और खुशबू नहीं है यह गर्मी में होने वाले रोगों से बचाता है और किसी भी वायरस चाहे कोरोना बैक्टीरिया मक्खी मच्छर आदि के संक्रमण से बाहरी और भीतरी दोनों रूप से सुरक्षा देता है गर्मी के प्रकोप को देखते हुए इसका निशुल्क शिविर आयोजित किया है
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में पधारे अवधूत मंडल हरिद्वार के प्रभारी महामंडलेश्वर अखाड़ा हरिद्वार स्वामी उपेंद्र भूपेंद्र प्रकाश जी महाराज जी पं कैलाश सेमवाल जी पं रत्नाकर शर्मा जी डॉ इंद्रेश पुष्करना जी पूर्व मंत्री श्यामवीर सैनी जी तिलक राज धर्मपाल संजय अरोरा व समिति के अन्य सदस्यों ने औषधि शरबत अमृतबेल का सेवन किया और लगातार आगे भी ऐसी सेवाएं करते रहने का आग्रह किया कार्यक्रम में ओम प्रकाश पाठक राजन हर्ष अरोरा छोटे बालक साईं वेद ने सहयोग किया