Latest Update

फिर पुलिस वालों को किया गया उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित ,

फिर पुलिस वालों को किया गया उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित ,

सोत चौकी इंचार्ज संजय सिंह नेगी ओर विपिन बर्थवाल को शाल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुबशशीर ने किया सम्मानित।कल दिनांक 16 मई 2020 दोपहर लगभग 3:00 बजे से एक लड़का नाम अयान अजीम पुत्र गुड्डू कार एसी वाले निवासी मोहल्ला सोत घर से आदर्श नगर में कोचिंग के लिए निकला था लेकिन शाम होने तक घर पर वापस नहीं पहुंचा घरवालों की स्थिति सोच सोच कर खराब हो रही थी ।घरवाले भटकते फिर रहे थे अपने बालक को ढूंढते हुए तभी मोहम्मद मुबाशिर जी को सूचना मिली ओर वह परिजनों को लेकर सोत चौकी पहुंचे सोत चौकी इंचार्ज से अपील की कि बच्चे को ढूंढने में मदद करें । चौकी इंचार्ज ने तुरंत स्टाफ को आदेश दिया और उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए सभी सीसीटीवी कैमरे खगलालने शुरू कर दिये ।और बच्चे की फोटो पुलिस स्तर पर वायरल कर वायरलेस पर सभी थानों को सूचना दी गई। और विपिन बर्थवाल जी की सूझबूझ से सुबह तक सूचना मिल गई कि बच्चा ज्वालापुर है और वहां विपिन बर्थवाल परिवार वालों को लेकर रवाना हुए और वहां से उस बालक को सकुशल बरामद कर परिवार वालों को सौंप दिया गया।जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुबशशीर ने कहा कि हम पुलिस महकमे की इस सूझबूझ को सलाम करते हैं जिन्होंने परिवार के लाल को सुरक्षित घर पहुंचाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ईश्वर लाल शास्त्री जीवनी भी विपिन बर्थवाल की पीठ थपथपाई और शाबाशी दी इस मौके पर मोहम्मद मुबशशीर ,अफजल मंगलोरी ,मोहम्मद अहमद ,सलमान अफरीदी, ईश्वर लाल शास्त्री ,शकील अहमद आदि मौजूद रहे।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज