
घटना कल दिनांक 24 जनवरी 2024 की है रुड़की के आदर्श नगर में दो शातिर चोर पकड़े गए जो कि श्री श्याम लाल यादव एवं ननको देवी के घर में चोरी कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक दोनों चोर मच्छी मोहल्ला माही ग्राम के निवासी हैं। जिनके नाम नसीम पुत्र समीम एवं सादिक बताया जाता है दोनों चोरों को पड़कर सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया है एवं तहरीर लिखी जा चुकी है।