आज दिनांक 21- 12 -23 को चंद्रशेखर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल रामनगर रुड़की में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया| जिसमें प्रथम दिवसीय खेल प्रतियोगिता में नर्सरी से कक्षा पांच तक के बच्चों ने भाग लिया| कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया| *स्कूल ट्रस्टी श्रीमती राखी चंद्रा, स्कूल प्रबंधक श्री अभिषेक चंद्रा, स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम चंद्रा* द्वारा किया गया| तथा बच्चों द्वारा गणेश वंदना व स्वागत गीत गया गया|
उसके बाद खेलों का शुभारंभ हुआ जिसमें नर्सरी के बच्चों ने रैबिट रेस में भाग लिया तथा एल. के. जी के बच्चों ने बैलून रेस तथा यूकेजी के बच्चों ने बैकपैक रेस में व पहली कक्षा में तितली रेस बालिकाओं द्वारा की गई|तथा बोल बैलेंसिंग रेस बालकों द्वारा की गई| दूसरी कक्षा के बालकों ने कछुआ दौड़ तथा बोल शटल रेस बालिकाओं द्वारा की गई तथा चौथी व पांचवीं के छात्र और छात्राओं ने रास्ता कस्सी, खो -खो , लॉन्ग जंप, आदि खेलों में भाग लिया| स्कूल प्रबंधक अभिषेक चंद्रा द्वारा सभी विजेताओं को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया|