भारत नेपाल बस सेवा द्वारा संचालित एक बस आज बारिश के कारण हरिद्वार के पास चिड़ियापुर क्षेत्र में पानी के तेज बहाव में बहने लगी जिसमें लगभग 53 यात्री सवार थे सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस एवं एसडीआरएफ जिला पुलिस मौके पर पहुंची जिनके संयुक्त अभियान से एवं सूझबूझ से सभी यात्रियों को सह कुशल निकाल लिया गया है। मौके पर पहुंची टीम में ए एस आई परमेंद्र धशामाना, ए एस आई दीपक मेहता, हेड कांस्टेबल कपिल, कांस्टेबल अमित, कांस्टेबल रमेश ,अमित पाल एवं रंजीत आदि मौजूद रहे।