Latest Update

रुड़की श्री मुक्तेश्वर शिव मंदिर पहाड़ी बाजार में श्री सनातन धर्म लक्ष्मी सभा (रजि.) द्वारा मंदिर में भव्य श्रृंगार आरती का आयोजन किया गया

रुड़की श्री मुक्तेश्वर शिव मंदिर पहाड़ी बाजार में श्री सनातन धर्म लक्ष्मी सभा (रजि.) द्वारा मंदिर में भव्य श्रृंगार आरती का आयोजन किया गया इस अवसर पर सभी धर्म प्रेमियों ने भव्य श्रृंगार आरती में पहुंचकर भगवान शिव की आरती में भाग लिया। इस अवसर पर संस्था के द्वारा मंदिर परिसर को रंग बिरंगी लाइटओं , पंचमेवा एवं फूलों के साथ सजाया गया मंदिर में संस्था के मंत्री सौरभ भूषण शर्मा ने भगवान शंकर के प्रिय महा सावन में इस भव्य श्रृंगार आरती का आयोजन आज नाग पंचमी के दिन किया गया है। जिसमें सभा के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों एवं आसपास के सभी शिव भक्तों श्रद्धालुओं द्वारा भारतीय पहुंचकर भगवान शंकर की आरती की गई। इस अवसर पर मंदिर में पहुंचे सभी अतिथियों एवं श्री मुक्तेश्वर शिव मंदिर की प्रतिमा स्वरूप एक चित्र बैठकर एवं पटका बनाकर उन्हें सम्मानित किया गया साथ ही इस अवसर पर मंदिर परिसर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को फल एवं खीर का प्रसाद भी दिया गया।संस्था के मंत्री सौरभ भूषण शर्मा ने बताया कि इस मंदिर जीर्णोद्धार के बाद मंदिर में फिर से रौनक लौट आई है। और फिर से आसपास के सभी शिवभक्त श्रद्धालु मंदिर में प्रतिदिन जाकर भगवान शिव की पूजा अर्चना करने लगे हैं उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने धार्मिक स्थलों एवं संस्कृति को जीवित रखने के लिए अपने आसपास के सभी मंदिरों की साफ सफाई एवं उनके व्यवस्थाओं की रखरखाव करने की जिम्मेदारी भी हम सभी की बनती है यही हमारा धर्म है।

इस अवसर पर सभा के प्रधान सुरेश कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष भगवत स्वरूप जी ने कहा कि निरंतर सावन के सोमवार में हमारी सभा द्वारा संचालित मंदिरों में श्रृंगार आरती का आयोजन हर सोमवार को करती आ रही है।इस अवसर पर सभा के प्रधान सोहन लाल मित्तल एवं भूषण अग्रवाल ने कहा कि यह हम सब सनातन धर्म को के लिए सौभाग्य का विषय है कि इस वर्ष दो सावन हमारे सनातन धर्म में आए हैं।इस अवसर पर सभा के प्रधान सुरेश कुमार अग्रवाल ,सभा की कोषाध्यक्ष भगवत स्वरूप, सभा के उपाध्यक्ष सोहनलाल मित्तल, विष्णु अग्रवाल ,सभा के उप मंत्री नवीन अग्रवाल ,गोपाल गुप्ता मंदिर के पुजारी अचार्य रोहित शर्मा एवं आचार्य सचिन शर्मा, आचार्य पंडित रमेश सेमवाल जी वरिष्ठ अधिवक्ता सुखपाल पवार पंकज नंदा, पूजा नंदा, विकास बंसल नारायण शुक्ला अनुज शर्मा आदि पदाधिकारी में भक्तगण उपस्थित रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS